बाप न्यूज़ | रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों अभियान के पहले दिन नौनिहालों को बूथ पर दो बूंद जिंदगी की पोलियो ...
बाप न्यूज़ | रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों अभियान के पहले दिन नौनिहालों को बूथ पर दो बूंद जिंदगी की पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई।
अभियान के तहत ब्लाक में पहले दिन रविवार को निर्धारित बूथों पर 13411 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि इस अभियान में बाप ब्लॉक में 0 से 5 आयुवर्ग के कुल 40321 नौनिहालों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कुल 236 बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन रविवार को 13411 यानी 33.26 फ़ीसदी लक्ष्य हासिल किया है। सोमवार व मंगलवार को घर घर जाकर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जाएगा। इसके लिए 498 टीमें गठित की गई है।