राज्य स्तर से एसेशर टीम ने किया मूल्याकंन, भौतिक संसाधनो के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन ...
बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूए) के तहत शुक्रवार को बाप ब्लॉक के चाखू पीएचसी का राज्य स्तर दल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आमजन को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण सुविधा मिले तथा चिकित्सा संस्थानों की दक्षता बढ़े, इसके लिए चिकित्सा सेवा संस्थानों का समय समय पर केंद्र, राज्य व जिला स्तर की गठित टीमों द्वारा निरीक्षण किया जाता रहता है। इसके तहत ही शुक्रवार को राज्य स्तर से गठित टीम में शामिल डॉ. देवराज कड़वासरा, हैल्थ मैनेजर मूलशंकर दवे व नर्सिग प्रशिक्षक मंगलाराम विश्नोई ने एनक्यूए कार्यक्रम के तहत तय गाइड लाइन के अनुसार चाखू पीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने संस्थान द्वारा प्रदत्त चिकित्सा सेवाओं व भौतिक संस्थानों की समीक्षा की तथा गुणवत्ता जांच कर ग्रेडिंग प्रदान की गई। साथ ही सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डॉ. सेंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत निरीक्षण तीन चरणों में होता र्है। शनिवार को द्वितीय चरण के तहत निरीक्षण किया गया। द्वितीय चरण के निरीक्षण में चिकित्सा संस्थान ग्रेडिंग प्राप्त करता है तो अंतिम चरण में केंद्रीय दल द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें चयन के उपरांत केंद्र द्वारा सेक्टर को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान दल के अलावा बीपीएम अशोक छीपा, डॉ. दौलत कुमावत, डॉ. राकेश, डॉ. शंकरलाल, डॉ. शेर मोहम्मद, नर्सिग आॅफिसर पुष्पा विश्नोई, एएनएम नीतू वाली, तुलसी, मेनका विश्नेाई, लैब तकनीशियन दिनेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर भगाराम व बीराराम आदि उपस्थित रहे।
सीएचसी केलनसर का भी किया निरीक्षण
अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामनिवास सेंवर ने केलनसर सीएचसी का भी जाजया लिया। डॉ. सेंवर ने चिकित्सा संस्थान प्रभारी डॉ. अपूर्वा गोदारा व अन्य चिकित्सा कार्मिकों की बैठक लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।