सेवा में जुटे कई भामाशाह मनुहार कर खिला रहे भोजन एसडीएम ने जातरुओं को भोजन बाप न्यूज़ | भादवा माह में बाबा रामदेव के अंतरराष्ट्रीय मेले में ...
मनुहार कर खिला रहे भोजन
एसडीएम ने जातरुओं को भोजन
बाप न्यूज़ | भादवा माह में बाबा रामदेव के अंतरराष्ट्रीय मेले में पैदल पहुचने वाले हजारो भक्त हाथों में ध्वजा लिए बाबा के जयकारे लगाते इन दिनों नागौर फलौदी, बीकानेर व बाप से होकर गुजर रहे राज पथों पर दिख रहे है। हाईवे नम्बर 11 बाप के पास से शेखासर होते हुए रामदेवरा जाने वाले पैदल जातरुओं का इन दिनों तांता लगा हुआ है। बाप में ओमबन्ना थान के पास युवा टोली द्वारा पैदल यात्रियों को नींबू पानी, चाय, दूध की निशुल्क व्यवस्था की गई। वही बाबा रामदेव मस्त मंडल द्वारा ग्राविस संस्था के पास लंगर शुरू किया गया है। उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल ने भी यंहा आकर जातरुओं को भोजन परोसा। बीकानेर स्वर्ण कार समाज द्वारा हर वर्ष की भांति बधाउडा के पास भोजन शाला प्रारम्भ की गई है। इसमें मनुहार कर भोजन करवाया जा रहा है। मेलार्थियों को चिकित्सा सेवा हर समय उपलब्ध हो इसके लिए उपखण्ड प्रशासन ने बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घण्टे सेवा की व्यवस्था की है। हाइवे पर एम्बुलेंस सेवा भी तैनात है। बाप ग्राम पंचायत सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल बाप ने सड़क के पास उगी झाड़ियों को साफ करवाकर मार्ग साफ किये है, ताकि पैदल यात्रियों को कोई तकलीफ नही हो। रोशनी की व्यवस्था शहर में माकूल की है। साफ सफाई तथा मेघराज सर तालाब पर चौकसी के लिए स्वयंसेवक तैनात किए गए है।