बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की छात्रा चित्र रेखा का भारत विकास परिषद शाखा बाप ने सोमवार को अभिनन्दन कर उसका हौसला ...
बाप न्यूज़ |कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की छात्रा चित्र रेखा का भारत विकास परिषद शाखा बाप ने सोमवार को अभिनन्दन कर उसका हौसला बढाया। भारत विकास परिषद के बाप शाखा सचिव बुधाराम सियाक़, कोषाध्यक्ष भवरलाल दवे, गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प प्रभारी, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री, उपाध्यक्ष संस्कार नारायण सिंह भाटी, भारत को जानो प्रतियोगिता प्रमुख मूलसिंह मोडरडी, विजय कुमावत ने हिंगोली में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिक्षा नीति 2020 के विपक्ष में अपना व्यक्तव्य देने में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटी चित्र रेखा का शॉल ओढ़ाकर, कुछ पाठ्य सामग्री भेट कर उसका अभिनन्दन किया। चित्र रेखा के पिता शिक्षाविद पृथ्वीराज का श्रीफल व शाल ओढ़ाकर मान भी किया। इस अवसर पर बोलते जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री ने कहा भारत विकास परिषद समय समय पर श्रेष्ट परिणाम विभिन्न गतिविधियों में देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करती है। उन्होने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम रखने से अन्य विद्यार्थी भी प्रोत्साहित होकर आगे आते है। उनको भी प्रेरणा मिलती है।उन्होने कहा अच्छे संस्कारो से ही श्रेष्ठता आती है। प्रतिभाओं को तराशकर उनका मार्गदर्शन जरूरी है। उनका मान संम्मान भी जरूरी है। मॉडल स्कूल प्रिंसिपल राजीव कुमावत ने भारत विकास परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यो की प्रशंसा की तथा परिषद बाप शाखा का आभार प्रकट किया। इस मौके पर दिनेश सारण, जगदीश कुमावत, दुर्गाराम सुथार, मनीराम, नारायण पालीवाल, निशा पालीवाल, सहीराम, श्रवण सारण, प्रहलाद, राजेन्द्र, मालाराम बिश्नोई आदि उपस्थित थे।