बाप कस्बे में यूनिक व एकता लाईब्रेरी का हुआ शुभारंभ बाप न्यूज | लाइब्रेरी में बेहतर प्रतियोगी वातावरण तैयार होता है और एकाग्रता से अध्यय...
बाप कस्बे में यूनिक व एकता लाईब्रेरी का हुआ शुभारंभ
बाप न्यूज | लाइब्रेरी में बेहतर प्रतियोगी वातावरण तैयार होता है और एकाग्रता से अध्ययन कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। यह बात शुक्रवार को बाप कस्बे में शहीद भंवरसिंह कुमावत स्मारक स्थल के सामने एकता लाइब्रेरी के शुभारंभ पर शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने कही। शिक्षाविद ताराचंद पालीवाल, शिक्षाविद राधेश्याम खत्री ने कहा कि नवाचारों के माध्यम से प्रतियोगी खुद को आगे बढाने का प्रयास करे। सहायक प्रोफेसर अशोक कुमार कुमावत ने कहा कि युवाओं में पढने की ललक जगाने के लिए इस लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ है। इसका फायदा सभी को उठना चाहिए। एकता लाइब्ररी शुभारंभ समारोह में पंडित पंकज जोशी, शिक्षाविद बुधाराम सियाग, मनसुख पालीवाल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालियों का बास प्रधानाचार्य नंदलाल पूनिया, कन्हैयालाल पालीवाल, राधेश्याम खत्री, ताराचंद पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, टीकमचंद बुणिया, सहायक प्रोफेसर अशोक कुमार कुमावत, पुखराज पालीवाल, प्रेम पालीवाल, मोती पालीवाल, राजू पटवारी, मुकेश पालीवाल, माणक पालीवाल, धमेंद्र पालीवाल आदि मौजुद रहे।