Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्कूल में थी कम्प्यूटर की आवश्यकता, वाट्सएप ग्रुप बना राशि एकत्रित कर स्कूल के लिए खरीदा कम्प्यूटर

बाप न्यूज़ |  देगावड़ी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 300 अध्ययनरत 300 है। बड़ी क्लास के छात्रों को कम्प्यूटर की आवश्यकता थी। ऐसे ...

बाप न्यूज़देगावड़ी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 300 अध्ययनरत 300 है। बड़ी क्लास के छात्रों को कम्प्यूटर की आवश्यकता थी। ऐसे में गांव के जागरूक युवा इकबाल ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कर स्कूल के लिए आवश्यक कम्प्यूटर खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग मांगा। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सरपंच समसूदीन, अध्यापक व अन्य साथियों के सहयोग से इकबाल ने छत्तीस हजार रुपये इकट्ठे कर सीपीयू सहित एक मॉनिटर, की बोर्ड, माउस, प्रिंटर आदि खरीद लिए।  क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई मंगलवार को देगावड़ी दौरे पर थे। इस दौरान कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि विधायक विश्नोई के हाथों विद्यालय के प्रिंसिपल भंवरलाल को सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर विधायक पब्बाराम विश्नोई ने सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का माला पहनाकर अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि जनसहयोग की भावना से हमारा उस संस्था से जुड़ाव रहता है। ऐसे कार्य करने के प्रति प्रेरित करने वाले महान होते है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष यार मोहमद, पर्यावरण प्रेमी बालम खा, ओम राठी, बीजेपी कार्यकर्ता हाफिज असलम आदि मौजूद रहे।