बाप न्यूज़ | वर्तमान में चल रही पशुओं में लम्पि स्किन डिजीज के रोग से गोवंश को बचाने व उपचार के लिए लुणा गांव की ढ़ाणियों में घूम घूम कर पशु...
बाप न्यूज़ | वर्तमान में चल रही पशुओं में लम्पि स्किन डिजीज के रोग से गोवंश को बचाने व उपचार के लिए लुणा गांव की ढ़ाणियों में घूम घूम कर पशु चिकित्सा टीम ने 40 गोवंश के टीकाकरण किया। जिसमें दवा सरपंच आशा कंवर द्वारा उपलब्ध करवाई गई। वाहन सुविधा भी सरपंच के द्वारा दी गई। जिससे गौवंश में चल रही बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा सके। टीम में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया चाखू व पशुधन सहायक संगमलता सिंघाड़िया, राजेश शर्मा घंटियाली, श्यामलाल बरजासर, तिलोक उपाध्याय चाखू शामिल रहे। वहीं लुणा में राजू जागू और प्रेम जांगू माणक चिनिया ने सराहनीय सहयोग किया।