बाप न्यूज़ | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना केस में बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड वैक्सनीशेन में भी तेजी लाने के निर्दे...
बाप न्यूज़ | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना केस में बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड वैक्सनीशेन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए है। खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाप के अनुसार प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। प्रदेश भर में केस बढ़ रहे है। उन्होने ग्रामीणों से इसकी रोकथाम के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन लगाने की अपील की है। उन्होने बताया कि 18 व इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी व जिनके दो डॉज लग चुकी है, उनके बूस्टर (प्रीकांशन) डॉज लगाने के लिए बाप सीएचसी में गुरूवार व शुक्रवार सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मेगा शिविर लगेगा। बीसीएमओं ने कोरोना वैक्सीन से वंचित लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगवाकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।