बाप न्यूज़ | आजादी के 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम की श्रंखला में कस्बे में शुक्रवार को तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी। उसको लेकर कस्बे म...
बाप न्यूज़ | आजादी के 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम की श्रंखला में कस्बे में शुक्रवार को तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी। उसको लेकर कस्बे में बुधवार को भाजपा मण्डल की बैठक हुई तथा जन सम्पर्क किया गया।
वाहन रैली स्थानीय सीनियर स्कूल से गायत्री मंदिर, रामदेव मंदिर से कानासर चौराहे होते हुए शहीद भंवरसिंह स्मारक तक निकाली जाएगी। बाप मंडल के तिरंगा अभियान संयोजक मोती पालीवाल ने बताया कि 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों से आह्वान किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश पालीवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, वार्ड पंच सुरेश मूंधा, रवि पालीवाल, सोनू खत्री, हनुमान तंवर, हीरालाल तंवर आदि अन्य गणमान्य मौजूद थे।