बाप न्यूज | तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने स्थानांतरण सूची जारी कारवाने की मांग को लेकर मां भारती शिक्षक संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नन्दराम गु...
बाप न्यूज | तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने स्थानांतरण सूची जारी कारवाने की मांग को लेकर मां भारती शिक्षक संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नन्दराम गुर्जर के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश भर में विभिन्न ब्लॉक व जिलों में काली पट्टी बांधकर विद्यालय में कार्य करते हुए विरोध जताया। इसी की कड़ी में बाप ब्लॉक में कार्यरत सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने भी विद्यालय में काली पट्टी बांध कार्य किया। शिक्षकों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग में पिछले साल प्राचार्य, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के ट्रांसफर किये। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी स्थानांतरण के लिए अगस्त 2021 में ऑनलाइन आवेदन लिए, मगर तबादले नहीं किए गए। तृतीय श्रेणी शिक्षक आवेदन करने के बाद पिछले एक साल से तबादलों की राह देख रहे हैंl बार बार मांग करने के बाद भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। यही वजह है कि शिक्षकों को बार-बार आंदोलन की राह लेनी पड रही है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार से शीघ्र प्रतिबंधित जिलों में शिथिलता प्रदान करते हुए व टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को भी राहत प्रदान कर 33 ज़िलों में स्थानांतरण का मौका देकर जल्द स्थानांतरण सूची जारी करे। सरकार ने शिक्षकों की तबादलों की मांग पर ध्यान नही दिया तो प्रदेश भर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों द्वारा शीघ्र ही बड़े स्तर का आंदोलन किया जायेगा।