रग बिरंगी झिलमिल लाइटों से सजे मंदिर, बच्चों को बनाया गया राधा कृष्ण बाप न्यूज | कस्बे में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हषोल्ल...
बाप न्यूज | कस्बे में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हषोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों ने दिन भर उपवास रखा। कस्बें में स्थित सभी मंदिरों को आकर्षक लाइटों से सजाने के साथ झाकियां सजाई गई। हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, ठाकुरजी के मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मन मोहक झांकिया सजाई गई। भजन संध्या के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। रात्रि में बारह बजते ही कान्हा ने घर-घर और मंदिरों में जन्म ले लिया। भक्तों ने घंटे बजाकर बधाइयां गाई और आरती हुई।श्रद्धालुओं ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की, आदि भजन गाकर लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। हनुमान मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम भी हुआ। घरों में भी नन्हे मुन्हे बच्चों को कृष्ण राधा जैसा बनाया गया। यहां आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार शाम 8.30 बजे विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नृत्य, भजन कीर्तन व बौधिक हुआ। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता आरएसएस के मनमोहन पुरोहित थे। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल, खंड संचालक मनसुख, सह खंड कार्यवाह मुरलीधर, रामचंद्र माली, नारायणसिंह, दिनेश सुथार, अखेराज खत्री, मोहनलाल भैय्या, ओमप्रकाश राठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।