Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पशु चिकित्सालय रिलीफ फंड में दी सहायता राशि

बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में गोवंश में लम्पि स्किन नामक बीमारी में सरकारी संसाधनों की कमी को देखते कई संगठन, संस्थाएं व भामाशाह आगे आ रहे है...

बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में गोवंश में लम्पि स्किन नामक बीमारी में सरकारी संसाधनों की कमी को देखते कई संगठन, संस्थाएं व भामाशाह आगे आ रहे है। क्षेत्र में गो पुत्र सेना के कार्यकर्ता होमियोपैथिक, एलोपेथी, आयुर्वेद तरीके से लम्पि स्किन बीमारी से बचाव के जतन 1 महीने से कर रहे है। बाप क्षेत्र में लम्पि स्किन बीमारी से अब गायों में काफी सुधार बताया जा रहा है। 
सेक्यूरा कंपनी के अधीनस्थ कंपनी पोकरण सोलेर एनर्जी बावड़ी बरसिंगा के प्रतिनिधियों ने गौवंश के उपचार के लिए बुधवार को 21 हजार रूपये की राशि पशु चिकित्सालय के रिलीफ फंड में दी है। इसके अलावा क्षेत्र के भामाशाह गजेंद्रसिंह रणीसर ने भी 25 हजार रूपये सहयोग आर्थिक सहयोग बाप पशु चिकित्सालय को किया है। दोनो राशि के चेक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को भेंट किये गए। इस दौरान गो भक्त मदनसिंह बावड़ी बरसिंगा ने दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गो सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। गाय माता धरती पर जब तक दुखी रहेगी, तब तक हम सुखी नही हो सकते। प्रभारी राजपुरोहित ने सभी सहयाग कर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य इंचार्ज रेवंतीलाल पालीवाल, अक्षय सेक्सना, सत्यनारायण पालीवाल, विनोद, सुरेंद्रसिंह खींची, भंवरसिंह भाटी सिड्डा व विजय कुमावत आदि मौजुद रहे। 

पशु चिकित्सालय कर्मी सामुहिक अवकाश पर 
राजस्थान पशु चिकित्सालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बाप नोडल क्षेत्र में भी कार्यरत पशु चिकित्साकर्मी 29 अगस्त से सामुहिक अवकाश पर है। जिस वजह से पशु पालकों की परेशानी बढ गई है। बीमार पशुओं का उपचार नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र में अभी भी लम्पि स्किन बीमारी से पशु पीड़ित है। पशु चिकित्सा कार्मिकों ने बुधवार को यहां उपखंड अधिकार मांगीलाल को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि उनकी 11 सूत्री मांगों को राज्य सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाता तब तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक अध्यक्ष पशुधन सहायक आसूसिंह, एलएसए सुरेश पटेल, महिपाल सिंह, श्योप्रकाश आदि मौजूद रहे।