Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देश भक्ति के तराने

बाप न्यूज़ | कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उपखंड स्तरीय समारोह कस्बा स्थित राजकीय उ...


बाप न्यूज़ | कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उपखंड स्तरीय समारोह कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। शहीद भंवरसिंह कुमावत व शहीद गोरधनराम बरबड़ की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान विरांगनाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम में वीरांगना आनंद कंवर, वीरांगना संतोष बरबड़, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़, प्रधान मौन कवर, पद्मश्री लाखे खां, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य वैशाली पालीवाल, प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर, प्रिंसीपल लक्ष्मण सोलंकी, मॉडल स्कूल संस्था प्रधान राजीव कुमावत, कन्हैयालाल पालीवाल, एडवोकेट मदन शर्मा, मनोज पुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीना, उपसरपंच गोपाल भट्टड़, रवि पालीवाल, विजय तंवर, गणपत भाट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजुद रहे। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ना चिंता की बात हैं, हमारे नोजवान इस चक्र से बचे। उन्होने महिलाओ का सम्मान हो उनका अपमान नही हो उसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। ग्राम पंचायत बाप द्वारा सभी विद्यालयों के छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ताेलाराम पालीवाल, प्रेम पालीवाल व निशा पालीवाल ने किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश परिहार ने न्यायालय परिसर बाप में झंडा रोहण किया।
बाप के ऐतिहासिक मेघराजसर तालाब पर अमृत सरोवर अभियान के तहत विकास अधिकारी प्रवीणसिंह ने तिरंगा फहरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी सीड में कार्यक्रम में समाजसेवी रूपाराम सुथार, गंगासिंह सोंलकी, शिक्षक रामचंद्र गर्ग, भोमराज तंवर, जेठमल, श्रीकृष्ण कुमार, रमेश कुमार राणा, पारस मौर्य, पुष्पा देवी, श्याम सुंदर पालीवाल सभी उपस्थित थे। 
राप्रावि कलरों की ढाणी शिक्षक पंकज घोड़ेला ने अपने पिता स्व. ताराचंद घोड़ेला शिक्षा फाउंडेशन द्वारा राउमा विद्यालय कानसिंह की सिड्ड में कक्षा प्रथम से पंचमी तक के समस्त विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर पीईईओ/प्रधानाचार्य लक्ष्मणसिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष सवाईसिंह भाटी, जीएसएसएस कानसिंह की सिड्ड अध्यक्ष कृष्णपालसिंह भाटी, मदन मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।