बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा चलाई जा रही सूखा शमन परियोजना के तहत डॉक्टर राधेश्याम चतुर्वेदी ने ग्राम राजीव नगर व खारिया ...
बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा चलाई जा रही सूखा शमन परियोजना के तहत डॉक्टर राधेश्याम चतुर्वेदी ने ग्राम राजीव नगर व खारिया पातावता में स्वास्थ्य जांच एवं दवा का वितरण किया। चतुर्वेदी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान नही देते, जिसके कारण कई बीमारी से पीड़ित होते है। बदलते मौसम व मानसून में कई जल जनित बीमारियां होती है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी।उन्होने कहा ग्रामीण अपने रोग को छुपाये नही। चिकित्सक को रोग की जानकारी खुलकर देनी चाहिए। ग्राविस उप केंद्र बाप इंचार्ज श्रीकांत भारद्वाज ने बताया कि दो गांव में करीब 225 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। इस मौके पर फील्ड सुपरवाइजर बिरमाराम सेन, मंजू लता भाटी, भैरूसिंह, भवानी सोनी, एएनएम जेती देवी, हेतराम, कमला, वासुदेव, भंवरलाल, चेनाराम, राधा, शांति, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।