बाप न्यूज़ | अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन लगातार जारी है। गांवाें में विकास पहिया रूका हुआ है। पंचायतों में ...
बाप न्यूज़ | अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन लगातार जारी है। गांवाें में विकास पहिया रूका हुआ है। पंचायतों में अपने कार्य के आने वाले ग्रामीण बैरंग लौट रहे है। गुरूवार से ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा बाप ने वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के तृतीय चरण के तहत पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष वकील चौधरी ने बताया कि शनिवार को स्थानीय उपशाखा ने विकास अधिकारी प्रवीण सिंह को दो दिवस के अवकाश का ज्ञापन देकर धरना दिया। धरने में सभी ग्राम विकास अधिकारी काले रंग की शर्ट पहन कर बैठे। उल्लेखनीय है कि ग्राम विकास अधिकारी 30 जून से आंदोलन पर है। सरकार द्वारा पूर्व में किया गया समझौता लागू नहीं किए जाने के कारण ग्राम विकास अधिकारी आक्रोशित हैं तथा लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी अंतर जिला स्थानांतरण करने, सहायक विकास अधिकारियों के कम किए गए पद बहाल करने सहित 1:4 करना, ग्रेड पे 3600 करने, लंबित पदोन्नति करने तथा 8,16,24,32 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान लागू करने की मांग प्रखुख है।
धरना स्थल पर अध्यक्ष का स्वागत करते ग्राम विकास अधिकारीगण |
ग्राम विकास अधिकारी अपने आंदोलन के तहत 27 व 28 अगस्त को माननीय विधायकों से आग्रह करेंगे। 29 से 31 अगस्त तक पंचायत समिति स्तर पर धरना देंगे। 01 से 10 सितंबर तक जिला मुख्यालय पर धरना देने के बाद 11 सितंबर से 01 अक्टूबर तक शहीद स्मारक जयपुर में प्रदेशभर के ग्राम विकास अधिकारी धरना देंगे। शनिवार को बाप में दिए गए धरने में जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मोहनलाल, ब्लॉक अध्यक्ष वकील चौधरी, उपाध्यक्ष इस्लाम खान, कोषाध्यक्ष मुकेश सुथार, सचिव सचिन अवस्थी, राकेश मीना, महेश स्वामी, अर्जुनराम, सुमेरसिंह प्रथम, शक्तिसिंह, सुरेंद्र कुमार, संजीव चलाना, सुमेरसिंह द्वितीय, सुरेश लखोटिया, राजवीर, मनमोहन जोशी, पदमाराम सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।