बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में शुक्रवार को हनुमान मंदिर से शहीद भंवरसिंह कुमावत स्मारक तक तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा सयोजक मोती प...
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में शुक्रवार को हनुमान मंदिर से शहीद भंवरसिंह कुमावत स्मारक तक तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा सयोजक मोती पालीवाल व सह संयोजक सवाई सिंह मनचीतिया के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के आगे से शुरू हुई विशाल तिरंगा वाहन रैली गायत्री मदिर, छताणियो का बास, रूपराज धर्मशाला, धामटो का बास, पुरानी तहसील, बाबा रामदेव मंदिर, मेघवालो कि बास, चौधरियों का बास, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से शहीद भवर सिंह कुमावत स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई। तिरंगा वाहन रैली में युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कहा कि तिरंगा हर भारतवासी के लिए गौरव है। हमारा अस्तित्व तभी है जब तक राष्ट्र है। देश के प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष के जश्न को सौहार्दपूर्ण मनाने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली का बहुत बड़ा संदेश जायेगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है। हम सब सम्मान के साथ प्रत्येक घर पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराये।
भाजपा नेता भैरूसिंह भाटी, महेश पालीवाल, ओम राठी, आईदान मेगवाल, एडवोकेट मदनगोपाल शर्मा, विजय तंवर, रवि पालीवाल, महेश के पालीवाल, युवा नेता सुरेश खत्री, प्रतापसिंह खीरवा, भाजयूमो मंडल बाप अध्यक्ष मागीलाल पालीवाल, जिला संयोजक महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, चंपालाल राइका, बालम खा पूर्व सरपंच, नारायण सिंह, बुधराम सियाक़, दुर्गेश कुमावत, पुखराज पुनिया, मदन सिंह भाटी बावड़ी बरसिंगा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।