बाप न्यूज़ | बाप मुख्यालय पर सरपंच लीलादेवी पालीवाल, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार रमजान खा, एसीबीओ मनफूल सिंह, प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी...
बाप न्यूज़ | बाप मुख्यालय पर सरपंच लीलादेवी पालीवाल, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार रमजान खा, एसीबीओ मनफूल सिंह, प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, राजीव गांधी युवा मित्र बाप मनोज पुरोहित, खेल प्रेमी प्रेम यादव, शिक्षाविद राधेश्याम खत्री की उपस्थिति में राजीव गांधी ओलम्पिक खेल सोमवार को प्रारम्भ हुए। इस ओलंपिक के लिए बाप पंचायत स्तर पर कुल 196 खिलाड़ी पंजीकृत थे, जिसमे से 148 खिलाड़ी पहुंचे। पहले दिन कब्बडी के सारे मैच हो गए। क्रिकेट के भी कुछ मैच हुए।
उदघाटन सत्र में बोलते उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को यह अच्छा अवसर है।
प्रदेश में पहली बार ओलम्पिक खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने खिलाड़ियों से उम्मीद जताई कि वे जिला व राज्य स्तर पर परचम फहराकर गांव क्षेत्र का नाम रोशन करेगे। खेल सयोजक सरपंच पालीवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अंग बने इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस परंपरा की शुरुआत की। गांवों में प्रतिभाएं खूब है उनको यह मंच दिया गया है। राजीव गांधी युवा मित्र मनोज पुरोहित ने सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं की जानकारी दी। मंच संचालन अशोक कुमावत ने किया।बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। कार्यक्रम में व्याख्याता सुमन सुथार, कन्हैयालाल पालीवाल, ब्रह्मानंद, नवरंग लाल बिश्नोई, शिव राम यादव, रेफरी प्रीति गोदारा, शारीरिक शिक्षक गगनदीप कोर, कैलाश, मनीष बिस्सा, श्याम सुंदर राजपुरोहित, अखेराज खत्री, शिक्षक मुरलीधर, जगेश जांगिड़, ओम राठी आदि उपस्थित रहे।