बाप में शहीद प्रतिमा के निकट लगाए प्रशासनिक अधिकारियो ने छायादार पौधे बाप न्यूज़ |बाप कस्बे में अस्पताल चौराहे के निकट स्थापित शहीद भवरसिंह...
अधिकारियो ने छायादार पौधे
बाप न्यूज़ |बाप कस्बे में अस्पताल चौराहे के निकट स्थापित शहीद भवरसिंह कुमावत की प्रतिमा के समीप सोमवार शाम फलोदी उपखंड अधिकारी अर्चना व्यास, बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी व बाप सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड, शिक्षाविद मांगीलाल कुमावत ने 5 छायादार पौधे लगाकर ग्रीन केम्पस ग्रीन विलेज का शुभारंभ किया। उपखण्ड अधिकारी अर्चना व्यास ने कहा कि पौधों को परिवार के सदस्य की तरह समझकर पालना होगा तभी हरा भरा केम्पस हरा भरा गांव मिशन पुरा होगा।
बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि हर नागरिक को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधे हमारा जीवन है। जंगल बढ़े ,धरती हरी भरी रहे ऐसे प्रयास हमें करने होंगे। प्रदुषण बढ़ रहा है। इसका एक ही तोड़ है कि हम पौधे अधिक से अधिक लगाये। अमृता देवी को याद करते कहा कि सैकड़ो वर्ष पूर्व पर्यावरण की चिंता करने वाले परिवार ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। पेड़ पौधों के लिए अपना बलिदान दे दिया था। इस समय जहरीली गैसे बहुत अधिक काम में ली जा रही है, जिसके कारण प्रदूषण बहुत ज्यादा दूषित हो रहा है। हमे हमारी भावी पीढ़ी के लिए कुछ करना होगा।
बाप सरपंच लीलादेवी ने बताया कि ग्रीन परिसर - ग्रीन विलेज मिशन में उनका पूरा योगदान रहेगा। इस वर्ष बाप कस्बे में अलग अलग जगह 500 से अधिक पौधे रोपण किये जायेगे। अब तक सरपंच 100 पौधे लगा चुकी है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, दामोदर मेहता, दिनेश पालीवाल, ओम राठी, जगदीश सेन, विजय कुमावत, अखेराज, गिरधारी हुडा, मूल सिंह मोडरडी, समंदर सा, कालू कुमावत, अशोक माली, पूनम चंद कुमावत, जसराज कुमावत मौजूद रहे।