Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षक सीख रहे हैं नवाचार के गुर

बाप न्यूज़ |  कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द राउमावि के परिसर में चल रहे छः दिवसीय गैर आवासीय एफएनएल बुनियादी शिक्षा व संख्या ज्ञान, प्राथमिक...


बाप न्यूज़ |  कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द राउमावि के परिसर में चल रहे छः दिवसीय गैर आवासीय एफएनएल बुनियादी शिक्षा व संख्या ज्ञान, प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार कैसे लाकर बच्चों को सरलता के साथ भाषा, संख्या, बुनियादि, शिक्षा खेल खेल में सीखा आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि आठ दक्ष प्रशिक्षों के साथ बाप पंचायत समिति के कुल 184 शिक्षक सुबह 9 बजे से 5 बजे तक शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन व नवाचार के गुर सीख रहे हैं। दक्ष प्रशिक्षक भागीरथराम, पूनाराम, महिपाल, सुभाष, रीड़मलराम विश्नोई, रेखचन्द, मुकेश पालीवाल, भंवरलाल श्रीमाली, शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार कि योजनाओं को संभागियों को सहजता के साथ सीखा रहे हैं। शिविर की व्यवस्था आरपी राधाकिशन विश्नोई, मोहमद शरीफखान, गोपाल पंवार, दुर्गाराम सुथार, योगिता खत्री आदि देख रहे हैं। बुधवार को सीबीईओ खींवराज माली ने शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि इस शिविर में जो भी नवाचार सीख कर जाए वो विद्यालय में धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास करे।