जागरूक मंच, बाप द्वारा सीएम गहलोेत के नाम उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी को यथावत रखने की मांग बाप न्यूज | बाप...
बाप न्यूज | बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी के समर्थन में आए दिन लोग आ आ रहे है। सोमवार को जागरूक मंच ने भी तहसीलदार सोनी को बाप में यथावत रखने व उन्हे बेवजह परेशान करने वाले लोगों को पाबंद करने की मांग उठाई है। मंच ने उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में सोमवार को यंहा कार्यालय के सूचना सहायक राजेंद्र को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री के
नाम दिये ज्ञापन में जागरूक मंच ने लिखा कि प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार पद पर एक साल से
बाप तहसील में कार्यरत थी। उक्त तहसीलदार की छवि ईमानदार है। वह निष्पक्ष तरीके से
सही दस्तातवेजो की जांच परखकर कार्य करती है। उनकी यह बात कुछ लोगों को पंसद नहीं आती
है। जो अपने स्वार्थ के लिए तहसीलदार पर नियम विरूद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाते
है। इसी के अंतर्गत उक्त लोगों द्वारा प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार को एपीओ करवा दिया।
इस पर तहसीलदार द्वारा न्यायालय की शरण ली व उसमें उनकी जीत हुई। पुन: राजस्व मंडल
के आदेश से तहसील बाप में तहसीलदार पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। लेकिन तहसीलदार
सोनी के बाप वापिस आते ही उन लोगों ने तहसीलदाार पर दबाव बनाने के लिए कुछ लोगों व
सरपंच संघ के कुछ सरपंच द्वारा पुन: परेशान किया जा रहा है। उन्हे नियम विरूद्ध कार्य
करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर उनका स्थानातरण करवाने के लिए सरपंच
संघ के कुछ स्वार्थी सरपंचाें द्वारा अपन ईगाे सिद्ध किया जा रहा हैै। ज्ञापन में निष्पक्ष एवं ईमानदार
अोबीसी महिला तहसीलदार सोनी को बेवजह परेशान करने वाले सरपंचों काे पाबंद करने की मांग
की गई। साथ ही लिखा कि निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों की अनदेखी
की गई तो इससे ईमानदा अधिकारियों का मनोबल गिरेगा। ज्ञापन में कुछ स्वार्थी लोगों की
शिकायतों को नजर अंदाज करते हुए प्रतिज्ञा सोनी को बाप तहसील मुख्यालय पर यथावत रखा
जाये। उनका स्थानातंरण कम से कम साल से पहले नहीं करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान
जागरूक मंच के पवन, दीपचंद, आईदानराम मेघवाल, रामरखराम विश्नोई, मामराज विश्नोई, उमेश
पालीवाल, दुर्गाचंद, जगदीश सोनी, हरनारायण सोनी, माणक पालीवाल, धनाराम कुमावत, मांगीलाल
कुमावत, धारूराम मेघवाल, भोमराज सुथार, प्रकाश कुमावत सहित कई लोग मौजुद रहे।