खेतों के एनिकटों के टुटने का सिलसिला जारी, बाप में 9.5 एमएम बारिश बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में बरसात जारी है। बीते दो दिन से ग्रामीण क्षेत्र ...
खेतों के एनिकटों के टुटने का सिलसिला जारी, बाप में 9.5 एमएम बारिश
बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र में बरसात जारी है। बीते दो दिन से ग्रामीण क्षेत्र में भारी बरसात हो रही है। अत्यधिक बरसात ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। उनके खेतों के एनिकट टुट रहे है। खेतों में बोई फसले जलमग्न होकर खराब हो चुकी है। बाप कस्बे में शाम 5 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 9.5 एमएम बारिश हुई। दोपहर तक रिमझिम होती रही। मनचीतिया, घटोर, भींवजी का गांव, गूंगेत का मगरा, कानासर सहित कई गांवों में शनिवार दोपहर भारी बरसात हुई। घटोर व भींवजी का गांव में भी अत्यधिक बरसात से खेतों के एनिकट टुट गए। मनचीतियां बंधे में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। लगातार जारी बरसात से किसानों को अतिवृष्टि की चिंता सताने लगी है। बरसात होने के बाद भी उमस भरी गमी से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। लोग पसीने से तरबतर रहते है।