बाप न्यूज़ | ग्रीन परिसर ग्रीन विलेज अभियान के तहत बाप सरपंच लीलादेवी जगदीस पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड, ग्रामविकास अधिकारी राकेश मीणा व व...
बाप न्यूज़ | ग्रीन परिसर ग्रीन विलेज अभियान के तहत बाप सरपंच लीलादेवी जगदीस पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड, ग्रामविकास अधिकारी राकेश मीणा व वार्डन राजबाला ने मंगलवार को शारदे छात्रावास में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। उप सरपंच गोपाल भट्टड ने कहा कि धरती पर मानव वनस्पति के बिना जी नही सकते। हमे धरती को वनस्पति से हराभरा भरने के लिए अधिकतम पौधे लगाने होंगे। सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने कहा कि वनस्पति के बिना मानव ज्यादा दिन नही जी सकता।
वनस्पति से मानव का जीवन जुड़ा है। जन्म, मृत्यु अन्य मौके को हम वनस्पति से जोड़ दे तो कुछ ही वर्षो में हमारी पर्यावरण कि समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होने बालिकाओ को प्रतिज्ञा दिलवाई की वे पर्यावरण शुद्ध रहे इसके लिए इस अभियान का हिस्सा बनेगी। इस मौके ये युवा उधमी सुनील पालीवाल, शिक्षक नखताराम मेगवाल, विजय कुमावत, शंकर नाथ, पुखनाथ, ओम प्रकाश, किशन मेगवाल, अखेराज, गोपाल माली, व्याख्याता मुकेश, अवधेश चारण, शिवराम यादव, दर्शना तँवर आदि।