Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महासभा देगा कोचिंग व उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता : वारडे

  बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | अखिल भारतीय मारवाड़ी ब्रह्म क्षत्रिय महासभा जोधपुर की मासिक बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसमति से पारित हुआ की समाज ...

 


बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | अखिल भारतीय मारवाड़ी ब्रह्म क्षत्रिय महासभा जोधपुर की मासिक बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसमति से पारित हुआ की समाज मके प्रतिभाएं बहुत है। लेकिन उनकी परवरिश ठीक नही होने से वे उच्च शिक्षा से वंचित रहते है। जिसके कारण प्रतिभा अपना जज्बा दिखा नही सकती।

ऐसे में महासभा ने यह निर्णय लिया कि प्रतिभावान छात्रों को आगे कोचिंग व उच्च शिक्षा के लिए सहायता करेगी। महासभा अध्यक्ष बंसीधर छूँछा ने कहा कि धन के अभाव में कोई समाज प्रतिभा पीछे नही रहे, इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री एडवोकेट केएल खत्री ने बताया की ऐसे प्रतिभाओं से 31 अगस्त तक जोधपुर कार्यालय से आवेदन मांगे है।इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन प्रस्तुत करे। एडवोकेट केएल वारडे मंत्री ने बताया कि अंतिम निर्णय महासभा जोधपुर करेगी। 

महासभा के इस निर्णय से प्रतिभा को आगे बढ़कर अपनी योग्यता के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। कई परिवार सक्षम नही है, उनके लाल चाहकर वंचित रहते उन्हें इस सम्बल से अवसर मिलेगा। इस निर्णय का ओमप्रकाश मान्धु, लेखराज बाड़मेर, जगदीश चिमनानी बाड़मेर, परमेश्वर रामदेवरा, राणुलाल बाप, पुखराज रामदेवरा, महेंद्र खत्री बाप, बंशीलाल फलौदी, हितेश सोलंकिया तला, जगदीश सेखाला, माणकलाल बालेसर, तनसुख बाप, विजय सेतरावा, मंगीलाल, भवर लाल देड़ा, लाल चंद नाचना, जीवन लाल ओसियां ने प्रसंसा की है।