बाप न्यूज़ | जम्भेश्वर भगवान की तपो स्थली पवित्र जांभोलाव अगुणी धाम में 5 दिन से चले हरि कीर्तन व दैनिक हवन का बुधवार गुरुपूर्णिमा को महन्त ...
बाप न्यूज़ | जम्भेश्वर भगवान की तपो स्थली पवित्र जांभोलाव अगुणी धाम में 5 दिन से चले हरि कीर्तन व दैनिक हवन का बुधवार गुरुपूर्णिमा को महन्त भगवान दास, जुगति राम शास्त्री, संत रघुवर दास, संत आंनद प्रकाश, संत राम प्रकाश व बालूदास सहित कई संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। परम् गो भक्त महन्त भगवान दास ने बताया कि मंगलवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जागरण में आस पास के कई श्रद्धालुओ ने शिरकत की। बुधवार को हवन के बाद धर्म सभा मे शास्त्री जुगति दास ने कहा कि अंधकार से निकाल प्रकाश की तरफ ले जाने वाला गुरु कहलाता। महन्त भगवानदास ने कहा कि मनुष्य का जीवन सुधारने वाला गुरु ही होता है। हम सभी को गुरु धारण करना चाहिए। जन्म देने वाले माता पिता के बाद गुरु को सम्मान दिया जाता।
गुरु की महिमा बताते संत ने कहा कि गुरु के बताए सदमार्ग पर चलकर हम धन्य हो सकते है। हमारी गुरु के प्रति अथाह श्रद्धा होनी चाहिए। गुरु पारस बनाते है। हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर ठेकेदार रेशमाराम गोदारा, शिक्षाविद बुधराम सियाग, हनुमान सिंह, अमराराम, सोहन राम सियाग, व्याख्याता किशनाराम मांजू, शिक्षाविद मानाराम थोरी, महेंद्र खत्री, ओम राठी, विजय कुमावत, अखेराज आदि उपस्थित रहे।