फ़ोटो सहयोग : श्री रामदेव फ़िल्म जयपुर (दुर्गेश कुमावत )
फ़ोटो सहयोग : श्री रामदेव फ़िल्म जयपुर (दुर्गेश कुमावत) |
बाप न्यूज| बाप कस्बे के शहीद भंवरसिंह कुमावत की आदम कद प्रतिमा का बुधवार को यंहा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास वीरांगना आनन्द कंवर, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल, प्रधान मौनकवर की उपस्थिति में समारोह पूर्वक अनावरण किया गया।
वीरांगना आनन्द कवर व उनके परिवार को कुमावत समाज भवन बाप से विशाल जुलूस से स्मारक स्थल तक पहुचाया गया। जुलूस करीब 1 किमी से भी अधिक लम्बा था। भीषण उमस भरी गर्मी के बावजूद लोगों में इसको लेकर जबदरस्त उत्साह नजर आ रहा था। जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर वीरांगना का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि जिस देश के देश वासियों में देश के प्रति सेवा भाव नही होगा वह देश कभी तरक्की नही कर सकता।उन्होने उपस्थित समुदाय से देश के प्रति सेवा भाव रखने की अपील करते कहा की शहीद भंवरसिंह ने हमारे लिए अपने प्राणों की बाजी लगाकर शहादत दी। हमारे ऊपर उनका बहुत बड़ा ऋण है। उनके परिवार की हर प्रकार से देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा पर बोलते बाजौर ने कहा कि पढ़ाई के बिना हमारा जीवन बेकार है। बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा। एक बालिका पढ़ी लिखी होने पर दो परिवार का भला होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ को शिक्षा से जोड़े।
फ़ोटो सहयोग : श्री रामदेव फ़िल्म जयपुर (दुर्गेश कुमावत) |
विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बाजौर का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने शहीद परिवारो की घर पहुंच सुध ली। साथ ही शहीदों की प्रतिमा लगाने का बीड़ा उठाया। अभी तक 509 से अधिक प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। उनका लक्ष्य 1870 शहीदो की प्रतिमा लगाने का है। कार्यक्रम ने बाजौर व विधायक विश्नोई बाप पंचायत व ग्राम वासियों द्वारा अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया। कुमावत समाज ने भी ग्राम सरपंच लीलादेवी व पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल का आभार जताया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी फलोदी अर्चना व्यास, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर, बाप थानाधिकारी सवाई सिंह, विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, राणीदान सिंह, सीमाजन कल्याण समिति जिला संयोजक सांगसिंह भाटी, समाज सेवी कुम्भ सिंह पातावत, पूर्व सरपंच जोगेंद्र प्रजापत किशन लाल कुमावत, नारायण लाल कुमावत, गजुलाल, मांगू कवर, जगदीश, आईदान, विजय कुमावत, मोहन लाल भैया, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, रामचंद्र बोहरा, वार्ड पंच ओम प्रकाश, शिक्षाविद मनसुख, राधेश्याम खत्री, गणपत भाट, उप सरपंच गोपाल भट्टड़, वार्ड पंच नारायण कुमावत, सवाई लाल कुमावत, राजीव कुमावत, कन्हैयालाल पालीवाल, सुमन सुथार, अखेराज खत्री, राणीदान सिंह, कान सिंह, पर्वत सिंह भुगरा, विजय सिंह, लख सिंह सिडा, मगसिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो सहयोग : श्री रामदेव फ़िल्म जयपुर (दुर्गेश कुमावत) |