बाप में बारिश से मौसम बना सुहाना बाप न्यूज़ | दिनभर तरसाने के बाद शाम को बादल बरस गए। सवा छः बजे शुरू हुई बारिश 15 मिनट चली। इस दौरान तेज हव...
बाप में बारिश से मौसम बना सुहाना
बाप न्यूज़ | दिनभर तरसाने के बाद शाम को बादल बरस गए। सवा छः बजे शुरू हुई बारिश 15 मिनट चली। इस दौरान तेज हवा भी चल रही थी। वेग तेज होने से कुछ देर में सड़कों पर पानी के बाले बहने लगे। बरसात से दिन भर की तपन धूल गई। हवा मौसम को खुशनुमा बना रही थी। कुछ देर रुकने के बाद बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर फिर शुरू हो गया, जो रुक रुक कर करीब 20 मिनट तक चला।
तूफानी बरसात के साथ मेघराजसर तालाब पर तेज बवंडर आ गया। जिससे भैरव मन्दिर के सामने बनी धर्मशाला के आगे छाया के लिए मजबूती से लगाया लोहे का टीनशेड उखड़ कर उड़ गया। बवंडर इतना शक्तिशाली था कि भारी भरकम लोहे का टीनशेड फांउडेशन के पत्थरों के साथ तिनके की भांति उड़कर करीब 300 मीटर दूर मेहता मार्किट की छत पर जा गिरा।
बरसात होने की वजह से लोग दुकानों में बैठे थे। फिर भी अगर बीच रास्ते मे गिर जाता तो हादसा घटित हो सकता था। दुकानदार मनोज लोहिया ने बताया कि वह दुकान के आगे बैठा मोबाइल पर बात कर रहा था, उसकी नजर आसमान की और थी। तभी उडकर सामने वाली छत पर टीनशेड आकर गिरा। उसे देख वह सहम सा गया था।