Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में झूम के बरसे बादल, एक घंटे में हुई 2 इंच बारिश

बाप न्यूज़ | बीते तीन दिनों से बिन बरसे निकल रहे बादल रविवार दोपहर बाप कस्बे में झूम कर बरसे। करीब एक घन्टे हुई बारिश से कस्बा तर हो गया। बा...


बाप न्यूज़ | बीते तीन दिनों से बिन बरसे निकल रहे बादल रविवार दोपहर बाप कस्बे में झूम कर बरसे। करीब एक घन्टे हुई बारिश से कस्बा तर हो गया। बारिश 49 एमएम रिकॉर्ड की गई, यानि करीब 2 इंच बारिश हुई। मानसून की पहली सुखद बारिश ने लोगो को एक बारगी उमस के साथ भीषण गर्मी से राहत दिला दी। क्षेत्र के कई गांवों में मध्यम से अच्छी बारिश के समाचार है। 
तीन दिनों से बादल तरसा रहे थे। उमस व गर्मी से बेहाल लोग काले बादलों को देख बरसात की उम्मीद करते, मगर बादल बरस नही रहे थे। रविवार दोपहर काले घने बादलों ने करीब डेढ़ बजे आखिर बड़ी बड़ी बूंदों के रूप के बरसना शुरू कर दिया। तेज बारिश से गलिया उफनती नदी की भांति नजर आने लगी। निचले क्षेत्र में बरसाती पानी का भराव हो गया। कई घरों के पानी घुस गया। जिससे उन लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उमस व गर्मी से बेहाल बच्चों व युवाओं ने बरसात में नहाने का जमकर लुत्फ उठाया। मेघराजसर तालाब में भी पानी की आवक हुई है। घोलिया, बारू, रणजीत नगर, बडीसीड सहित कई गांवों में अच्छी बरसात हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए।