Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नशा बर्बादी का संकेत, सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ शारीरिक व आर्थिक नुकसान : पातावत

बाप न्यूज़ | फलोदी क्षेत्र के भामाशाह वरिष्ठ समाज सेवी कुम्भसिंह पातावत इन दिनों बढ़ते नशे के प्रचलन से बहुत आहत है। पातावत ने नशा मुक्त समा...


बाप न्यूज़ | फलोदी क्षेत्र के भामाशाह वरिष्ठ समाज सेवी कुम्भसिंह पातावत इन दिनों बढ़ते नशे के प्रचलन से बहुत आहत है। पातावत ने नशा मुक्त समाज की अवधारणा को लेकर एक मुहिम चलाई है। इसी कड़ी में लूणा, लुम्बासर में एक समारोह में अपने विचार रखते भामाशाह कुम्भ सिंह पातावत ने उपस्थित समुदाय से कहा कि नशा बर्बादी का संकेत है।
नशे के दुष्प्रभाव पर पातावत ने कहा कि आर्थिक नुकसान के साथ हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा भी नशे के कारण कम होती है।शारीरिक हानि में नशा करने वाला भाई बन्धु कई रोगों के शिकार हो कर आधी उम्र में संसार से विदा हो जाते है। असमायिक मृत्यु से परिवार पर बोझ बढ़ता है। 
नशे के कारण कई परिवार उजड रहे है। हमे आगे आकर नशा छोड़ने की पहल करनी चाहीये। उन्होने युवाओ से कहा कि कुछ ड्रग माफिया जहरीली गोलियों व अन्य नशीले पदार्थ बेचकर मालामाल होकर युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे है। वे समाज व मानवता के शत्रु है। हमे उनका विरोध करना होगा। इस समय नशे के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। अगर युवा नही चेता तो आने वाली पीढ़ी हमे माफ नही करेगी। पातावत ने गावो में सामूहिक मनवार तुरन्त बन्द करने की अपील की। इस मौके तगत सिंह, ठाकर रूप सिंह, रूगनाथ सिंह, सुमेर सिंह, सज्जन सिंह, देवी सिंह, ईश्वर सिंह व विजयसिंह आदि उपस्थित रहे।