सोमवार से काली पट्टी बांधकर प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ किया जाएगा प्रदर्शन बाप न्यूज़ | खातेदारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर कब्जा दिलाने की...
बाप न्यूज़ | खातेदारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर नेवा के दलित किसानों का यंहा उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे धरना चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। धरने के साथ ही क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है। रविवार को चांदाराम मेघवाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। रविवार को धरनार्थीयों व समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर को ईमेल से भेजे ज्ञापन में लिखा कि दलित किसानों की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार न्यायालय बाप द्वारा धारा 183बी का फैसला दिया कि दलित किसानों की भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि का कब्जा उन्हे दिलवाया जाए। इसके विरूद्ध में अतिक्रमणकारी ने अपर जिला कलक्टर फलोदी न्यायालय में अपील की तो स्थगन आदेश हुआ था। लेकिन मामले की बहस के दौरान स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया। न्यायालय के आदेशों की पालना में भी बाप उपखण्ड प्रशासन द्वारा ढिलाई बरती जा रही है। दलित पीड़ित किसान अलुराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल, चांदाराम मेघवाल, आदुराम जो खातेदार है उनकी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में संगठन तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, ग्राम ईकाई कानासर अध्यक्ष रेंवतराम तंवर, महासचिव मांगीलाल तंवर, रामचंद्र पंवार, देवाराम मेघवाल, चांदाराम मेघवाल, बाबुराम मेघवाल, आदुराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।