बाप न्यूज़ | कस्बे में मंगलवार दोपहर में बादल बरसे। करीब दस मिनट हुई रिमझिम से घरों से परनाले गिरने के साथ सड़कों पर पानी के बाळे बहने लगे। क...
बाप न्यूज़ | कस्बे में मंगलवार दोपहर में बादल बरसे। करीब दस मिनट हुई रिमझिम से घरों से परनाले गिरने के साथ सड़कों पर पानी के बाळे बहने लगे। कस्बे में दो दिन से बादलों ने डेरा जमा रखा है। सोमवार सुबह बादलों के साथ शीतल बयार बह रही थी, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा। 9 बजे के बाद रूक रूक रिमझिम फुआरे गिरने शुरू हो गए। पौने दो बजे दस मिनट तेज बारिश हुई, जिससे चहुं और पानी ही पानी हो गया।
बाप में 12 एमएम बारिश हुई। क्षेत्र के खिदरत, खीचडाे की ढाणी करणी नगर व भोमजी का गांव में भी मेघ झूम कर बरसे। खेतों में बरसाती पानी की अच्छी आवक हुई है। किसानों ने बताया कि सोमवार सुबह भी बरसात हुई थी। दो दिन लगातार हुई बारिश से खेतों की जुताई शुरू हो जाएगी। बारू, रोला, नथासर, धोलिया, घटोर, कानासर व भड़ला सहित कई गांवों में सोमवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।