क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच बाप न्यूज़ | उपखण्ड मुख्यालय बाप के सामने 26 मई को उपखण्ड प्रशासन द्वारा समाप्त करव...
बाप न्यूज़ | उपखण्ड मुख्यालय बाप के सामने 26 मई को उपखण्ड प्रशासन द्वारा समाप्त करवाया गये धरने व क्रमिक अनशन समाप्ति की वार्ता करते समय उनकी वाजिब सभी मांगे मानते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकाम खान, उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल व तत्कालीन तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी द्वारा ने नेवा हनुमान नगर में खसरा नं 219 में अतिक्रमण मुक्त करने, सभी दलित खातेदारों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर कब्जा दलित किसानों को दिलाने की मांगे मानी थी। 23 दिन बीत जाने के बाद भी उपखण्ड प्रशासन बाप द्वारा बार-बार आगे से आगे तारीख दी जा रहीं है। मामले को लंबा करने, केवल पीड़ित किसानों को थोथा आश्वाशन देकर वापिस भेजने की प्रक्रिया से दु:खी हो गये है। लेकिन उपखण्ड प्रशासन द्वारा वार्तानुसार दलित किसानों को आज तक कब्जा नहीं मिला है। न्यायोचित मांगों को पर कार्यवाही व खुद की भूमि का कब्जा दिलाने के लिए उपखण्ड कार्यालय के सामने दलित किसानों ने समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के बैनर तले वापस अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक हड़ताल तिसरे दिन भी जारी रखी हैं। क्रमिक भूख हड़ताल पर चांदाराम मेघवाल बैठे। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल को धरनार्थीयों व समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के एवं जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया की दलित किसानों की भूमि से अतिक्रमण हटाने में अलुराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल, चांदाराम मेघवाल, आदुराम जो खातेदार है। उनकी भूमि पर विद्यि विरुद अतिक्रमण किया हुआ है। न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण मुक्त कर कब्जा दिलाने, बगड़ूराम विश्नोई द्वारा सैकड़ों बीघा भूमि पर गैर कानूनी कब्जा है उसे कब्जे हटाने, खसरा नं 219 करीब 2 हजार बीघा पर अतिक्रमियों के अतिक्रमण किये हुए है उसको अतिक्रमण मुक्त करने की जायज मांगों का ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है। प्रशासन द्वारा समय रहते कार्यवाही नही की गई तो सोमवार से आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके संगठन तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, ग्राम ईकाई कानासर महासचिव मांगीलाल तंवर, शोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार, पूर्णराम मेघवाल मलार, देवाराम मेघवाल, चांदाराम मेघवाल, बाबुराम मेघवाल, आदुराम मेघवाल, लोगाराम मेघवाल, अलुराम मेघवाल, एडवोकेट दुलीचंद मेघवाल, लिखमाराम भील, भाखरिया सरपंच प्रतिनिधि ओमाराम मेघवाल किशनाराम मेघवाल बाप, अमराराम मेघवाल बावड़ी बरसिंगा, हीराराम कड़ेला, शंकरराम मेघवाल मनचितीया सहित दलित समुदाय के दर्जनों गणमान्य नागरिक धरने पर बैठेकर उपखण्ड बाप प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर नारेबाजी कर रोष जताया।
धरनार्यियों का स्वास्थ्य बिगड़ने पर जांच करवाई : धरनार्यियों की तबियत बिगडनें पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच करवाई गयी। जिसमें आदुराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल व क्रमिक हड़ताल पर बैठ चांदाराम मेघवाल की बीपी कम पाई गई।