Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सहज योग से आत्म साक्षात्कार कर आनन्द पाए

बाप में शुरू हुए सहज योग शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में आए लोग बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक परिसर में रविवार से दो...


बाप में शुरू हुए सहज योग शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में आए लोग
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक परिसर में रविवार से दो दिवसीय सहज योग विशेष शिविर शुरू हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चो ने शिविर में भाग लिया। सहज योग गुरु ने सहज योग क्या है ? इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य माता निर्मला देवी ने 1970 में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया था। आज 120 देशों में सहज योग ध्यानकेन्द्रों के माध्यम से लाखों लोगों को प्रतिदिन सहज योग से परमात्मा से साक्षात्कार की अनुभूति होती है। आत्म साक्षात्कार हमारी आध्यात्मिक क्रांति का आरंभ हैं, दुर्लभ लक्ष्य नही। सहज योग के लाभ गिनाते हुए उन्होने बताया कि व्यक्ति सहज योग से शांत हो जाता हैं। उसके तनाव कम हो जाते है। गहरी नींद आती है। शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार आता है। पारिवारिक जीवन के संबंध प्रेममय हो जाते है। आंखों की अस्थिरता आदि स्वतः दूर हो जाती है। इस दौरान ध्यान योग केंद्र सयोजक कविता सिंह, सारिका पालीवाल, आशुतोष, मुकेश, अमित, बाप सरपंच लीलादेवी, पूर्व सरपंच पूनम पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, वार्ड पंच सुरेश मुंधा, सुरेश पालीवाल, मोहन भैया, माया हरजाल, जसोदा पालीवाल, आईदान मेघवाल, किशनलाल ,लक्ष्मीचंद मुंधा, तिलोक राठी, ओम राठी, प्रकाश गुचिया, दामोदर मेहता, विजय कुमावत, ताराचंद धामट, मोती, उमेश, ओम पालीवाल, मोहन लाल छताणी, माणक  पालीवाल, शिक्षाविद रामचंद्र पालीवाल, मखण लाल दर्जी, ज्ञान चन्द दर्जी,  बाबूलाल धामट,अखेराज खत्री, एडवोकेट मदन सिंह भाटी, प्रेम पालीवाल, गंगाविशन, रेख चंद, मनोज लोहिया, धूड़चंद कोठारी, गेना पालीवाल, कमला भील घंटियाली आदि उपस्थित थे।