Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सच्ची लगन व परिश्रम कभी व्यर्थ नही जाता : बिश्नोई

बाप कस्बे के सरकारी विद्यालय के 90 प्रतिशत अंक वाले छात्र - छात्राओं का घर जाकर किया गया अभिनन्दन  बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच...

बाप कस्बे के सरकारी विद्यालय के 90 प्रतिशत अंक वाले छात्र - छात्राओं का घर जाकर किया गया अभिनन्दन 

बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 5 छात्र - छात्राएं 12वी कला वर्ग में चिरंजीव पालीवाल पुत्र मोहन लाल, अनिता सुथार पुत्री हनुमान सुथार, सुनीता पालीवाल पुत्री पूनम चंद, रविना पालीवाल पुत्री मनसुख, आशा पालीवाल पुत्री दुलीचन्द  90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उतीर्ण हुए है। इन सभी विद्यार्थियों के घर जाकर भारत विकास परिषद बाप शाखा ने अंग वस्त्र पहना व मुह मीठा करवाया। साथ ही पाठ्य सामग्री भेंट कर उनके परिवार जनों को बहुत बधाई दी। बाप शाखा सचिव शिक्षाविद बुधराम सियाक ने कहा जो विद्यार्थी लग्न से परिश्रम करता है, उसका परिणाम व्यर्थ नही जाता। अभिभावक भी जो अपनी संतानों को संस्कार देते है, उसका परिणाम भी आता है। यह एक प्रमाण है। विद्यार्थी  को अपना लक्ष्य अभी तय कर उसी दिशा में प्रयत्न करना चाहिए। इन बालको ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यायल, गांव, परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। इस मौके पर खंड संघचालक मनसुख पालीवाल, शाखा बाप सलाहकार अखेराज खत्री, कोष प्रमुख भवर लाल दवे, अशोक चाण्डक, मूल सिंह मोडरडी, विजय कुमावत, समंदर  इन्दा आदि उपस्थित रहे।