Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सीमाजन कल्याण समिति की बैठक में सदस्यता व प्रदेश सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा

बाप न्यूज़ | सीमाजन कल्याण समिति की बाप तहसील बैठक गुरुवार को यंहा संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिला संगठन  मंत्री वासुदेव ने उपस्थित टोली ...


बाप न्यूज़ | सीमाजन कल्याण समिति की बाप तहसील बैठक गुरुवार को यंहा संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिला संगठन  मंत्री वासुदेव ने उपस्थित टोली को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में कार्यकर्ता बहुत ही चौकस होने चाहिए। हमारे क्षेत्र में कोई अराष्ट्रीय गतिविधि नही हो इसके लिए गांव गांव में सतर्कता के लिए टोलियां बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 16, 17 जुलाई को देशनोक में आयोजित होने वाले प्रदेश सम्मेलन में शत प्रतिशत उपस्थिति रहे ऐसे प्रयास करे। समिति की सदस्यता संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में सदस्य बनाने का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। 

जिला अध्यक्ष सांग सिंह भाटी ने कहा कि सीमा से जुड़ी मांग प्रशासन तक हम जरूर पहुचाये। आम नागरिकों कि ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए भी सजग रहे। बैठक में श्री राम राइका, तहसील मंत्री रमेश सोलंकी, शैतान सिंह, महेश छंगाणी, तहसील अध्यक्ष मूलचंद पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष अखेराज खत्री, दिलीप भाटी, जगदीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।