Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

साधारण सभा में समिति सदस्य वैशाली ने रखे कई प्रस्ताव, बाप में आउट डोर स्टेडियम की मांग

बाप न्यूज़ |लंबे समय बाद समिति की बैठक बुधवार को उप खण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार रमजान खा,  विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, प्रधान मौन क...

बाप न्यूज़ |लंबे समय बाद समिति की बैठक बुधवार को उप खण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार रमजान खा,  विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, प्रधान मौन कंवर, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम गोदारा, समिति सदस्य वैशाली पालीवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 

बैठक में बाप पंचायत समिति सदस्य वैशाली पालीवाल ने लंबे समय से रिक्त बाप महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पद को भरने के प्रस्ताव रखे। साथ ही बाप उपखण्ड मुख्यालय पर आउट डोर स्टेडियम बनाने, फलौदी को जिला बनाने, जल जीवन मिशन में वंचित ढाणियों को पुनः सर्वे करवाकर उन्हें लाभान्वित करने, बालिका सीनियर में हिस्ट्री सब्जेक्ट अतिरिक्त खोलने, वन सुरक्षा एवं प्रबंधन कमेटी बाप के माध्यम से कार्य नही होने पर ऐतराज जताया। पालीवाल ने कहा कि विभागीय रेंजर अपनी मर्जी से कार्य कर रहे है। उप खण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने कहा कि जन प्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का अधिकतम लाभ वंचित को दिलवाए। गर्मी के मौसम में पीने के पानी की किल्लत नही रहे इसके लिऐ टेंकर लगाए है। उसकी मॉनिटरिंग करे। नरेगा स्थल पर पर्याप्त छाया, मेडिकल किट रखने की हिदायत दी। बैठक में बाप सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल, ख़िदरत सरपंच हनुमान चौधरी, किरण मेगवाल, भंवरलाल खिलेरी, प्रवीणसिंह सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।