बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | जोधपुर जिला सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में 9 थाना क्षेत्र के स...
कयाल ने कहा कि सीएलजी सदस्य अपने उद्देश्य को समझे।हमारा जिला स्तरीय व थाना स्तरीय सदस्य पुलिस व जनता के बीच सेतु बने। पुलिस अकेली अपराधों पर अंकुश नही लगा सकती। आमजन को पुलिस का सहयोग मिले ऐसा प्रयास करे। गांवों में नशे का चलन रुके इसके लिए साझा प्रयास करे। बाप जिला सदस्य अखेराज ने बाप में ट्रेफिक पुलिस के अलावा सीआई का पद भरने, महिला पुलिस की स्थायी पोस्टिंग, ख़िदरत में नई चौकी, बाप थाना में नया वाहन दिलाने सहित 8 मांगे रखी। लोहावट थाना सदस्य शांतिलाल ने भी समस्या रखी। आसोप थाना सदस्य रामकिशोर खदाव ने नफरी बढाने की मांग रखी। बालेसर सदस्य झबरसिंह ने भी समस्याओं के समाधान की मांग रखी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पवार, एएसआई चुनाराम, एएसआई अमानाराम, अनोपाराम जाम्बा, पीपाड़ प्रकाश चंद मेहता, बिलाड़ा जगदीश, भोपाल गढ़ बाबूलाल भी उपस्थित थे।