टेबल टेनिस में मूक बघिर बालिका ने पाया 6ठा स्थान जोधपुर का बढ़ाया गौरव बाप न्यूज़ | मन में उमंग व साहस हो तो कोई बाधा उसे रोक नही सकती। जोधप...
टेबल टेनिस में मूक बघिर बालिका ने पाया 6ठा स्थान जोधपुर का बढ़ाया गौरव
बाप न्यूज़ | मन में उमंग व साहस हो तो कोई बाधा उसे रोक नही सकती। जोधपुर की बेटी राखी अटल जो की मूक बघिर है उसने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्राजील में खेल प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त कर जोधपुर का गौरव बढ़ाया है। बहिन राखी अटल का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में उसका सम्मान किया है।जोधपुर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जोधपुर तथा इम्पीरियल बीआर बिड़ला पब्लिक स्कूल ने स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर बहिन का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर बोलते अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने कहा कि मन में दृढ़ संकल्प हो तो अपंगता बाधा नही बन सकती।राखी बहुत ही साहसी है, जिसने जोधपुर का नाम ऊंचा किया है। सचिव सुरेश भूतड़ा ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत करते कहा कि प्रतिभा को आगे लाने में श्रेष्ट गुरु की आवस्यकता होती है।छुपी प्रतिभा को अवसर देने पर उसका हौसला बुलंद होता है। सफलता के बाद भी मान सम्मान जरूरी होना चाहिए ताकि उससे प्रेरित होकर अन्य लोग भी आगे आयेगे। इस अवसर पर किशन दास बिड़ला, डॉ. प्रभात माथुर, सचिव अजय माथुर, श्रीमती उमा काबरा, श्रीमती मधु भूतड़ा, कमलेशकुमार सागर, सिद्धार्थ, नेहा, मुरलीधर, उषा मोदी, सूर्यप्रकाश आदि उपस्थित थे।