बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरा के तत्वावधान में बुधवार को सिहड़ा गांव में बाल सुरक्षा दिवस पर बाल मन खिलने दो विषयक गोष्ठी का ...
बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति कलरा के तत्वावधान में बुधवार को सिहड़ा गांव में बाल सुरक्षा दिवस पर बाल मन खिलने दो विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में बोलते हुए फील्ड सुपरवाइजर कमला भील ने कहा कि बाल मन हमेशा कोमल होता है। उसको पूरी तरह खिलने का मौका देना अभिभावकों का फर्ज है। छोटे बच्चों को पूरी खुराक देने की बात कहते हुए भील ने कहा कि उनके स्वास्थ्य का पूरा विकास तभी संभव होगा जब उन्हें हम जरूरी पोषण देगे। देश में हजारो बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उनकी परवरिश सही नही होती जिसके कारण वे कुपोषित होकर बीमार हो जाते है। समाज को जागने की जरूरत है। स्वस्थ्य बाल ही देश का भविष्य है।बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए समाज में जन जागरन जरूरी है। शहरों में माताएं अपने बच्चों को स्तनपान कराने से संकोच करती है। माँ का दूध बच्चों के लिए अमृत होता है। बाल मन को खुली छूट देकर हमे उन्हें पलने फूलने का अवसर देना चाहिए। हमारा फर्ज है कि हम बच्चों का बचपन नही खोए। संगोष्ठी में कार्यकर्ता मदन पूनड़, तेजाराम, गिरधारी, सवाई राम, हरुराम, मुनी, दीपा, सतु, निरमा केसर, माया आदि उपस्थित थे।