बालिकाओ के परिजनों व गुरुजनो के योगदान से विद्यालय की साख बढ़ी - प्रतिभा सामौर बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद...
बालिकाओ के परिजनों व गुरुजनो के योगदान से विद्यालय की साख बढ़ी - प्रतिभा सामौर
बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा। प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर ने बताया कि 83 छात्राओं में से 65 छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। सामौर ने बताया की छात्रा सुनिता पालीवाल पुत्री मगीदेवी पूनमचंद पालीवाल ने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त किये है। यह बालिका 10वीं बोर्ड में भी टॉपर रही थी।इसी प्रकार आशा पालीवाल पुत्री शांति देवी दुलीचंद पालीवाल ने 94.50 प्रतिशत अंक, रवीना पुत्री लाछो मनसुख पालीवाल ने 91.80 प्रतिशत, अनिता सुथार पुत्री संतोष देवी हनुमान सुथार ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
सुनीता पालीवाल 95.40 |
सामौर ने बताया की 75 फीसदी से ज्यादा कुल 27 बालिकाएं है। 17 बालिकाएं 80 फीसदी से ज्यादा तथा 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली 4 बालिकाएं है। प्रधानाचार्या सामोर ने अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ने के बाद उनकी पूरी तरह से देखभाल का यह श्रेय उन्हें जाता है। गुरुजनों की लगन ने बालिकाओ को इस स्तर तक पहुचाया। सामौर ने भारत विकास परिषद शाखा बाप का आभार प्रकट किया कि उन्होंने उनकी विद्यालय की टॉपर 4 बालिकाओ का घर जाकर उनका मान सम्मान कर बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई की।
सामौर ने कहा कि श्रेष्ठ परिणाम से विद्यालय की साख बढ़ती है। उन्होने सभी छात्राओ के उज्वल भविष्य की कामना की। सरपंच लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, बाप प्रधान मोन कवर ,एडवोकेट रतन सिंह ,समिति सदस्य वैशाली पालीवाल,उप सरपंच गोपाल भट्टड, वार्ड मेम्बर मनोज पुरोहित, ओमप्रकाश खत्री,पालीवाल समाज अध्यक्ष प्रेम पालीवाल, तनसुख खत्री, किशनलाल पालीवाल ,ऐडवोकेट मदन शर्मा विजय तँवर ,विजय कुमावत, मूल सिंह मोडरडी,मूलचन्द सारण,अखेराज खत्री आदि ने खुशी जताई।