बाप न्यूज़ | बाप कस्बा निवासी रमेश पुत्र बिहारीलाल पालीवाल को विशेष बीएड में उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। बाप क्षेत्र...
बाप न्यूज़|बाप कस्बा निवासी रमेश पुत्र बिहारीलाल पालीवाल को विशेष बीएड में उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। बाप क्षेत्र में विशेष बीएड में रमेश पालीवाल पहले गोल्ड मेडलिस्ट बने है। पालीवाल को यह गोल्ड मेडल शनिवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर के 14वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा दिया गया। इस भव्य कार्यक्रम में 48 पीएचडी उपाधी व 80 गोल्ड मेडल दिए गए है। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर की स्थापना आजादी से पूर्व 1937 में हुई थी। वर्तमान में 40 से अधिक संकायों के साथ 10 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। 2020-21 व 2021-22 में विभिन्न संकायों में उत्कर्ष प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर वाले विद्यार्थियों को शनिवार को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुलधिपति बलवंत राय जॉनी, कुलपति एसएस सारंगदेवोत, स्वामीनारायण मंदिर अहमदाबाद के मठाधीश संत डॉ. वल्लभदास स्वामी, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, पटना मद्रास हाइकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एपी साही सहित विभिन्न संकाय के अधिष्ठाता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खुशी की लहर -
रमेश पालीवाल को विशेष बीएड में गोल्ड मेडल मिलने पर बाप कस्बे सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रेम पालीवाल, मोहन पालीवाल, दिनेश सुहाम, सुरेश पालीवाल, नारायण हरजाल, कमल पालीवाल, मोती पालीवाल, मुकेश सुहाम, दिनेश पालीवाल, सुरेश मुंधा, पुखराज पालीवाल, माणक पालीवाल, पटवारी राजेंद्र पालीवाल, जेठमल पालीवाल, राजेंद्र, सुरज, रमेश सुहाम, दामोदर धामट, देवीलाल, ताराचंद पालीवाल, पूनमचंद सहित जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदो ने पालीवाल को बधाई देकर खुशी जताई।