बाप न्यूज | जोधपुर में हुए पथराव व हिंसा के विरोध में बाप में भी बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्या...
बाप न्यूज | जोधपुर में हुए पथराव व हिंसा के विरोध में बाप में भी बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्यालय से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक विरोध रैली निकाल प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बताया कि इस वजह से साम्प्रदायिक वैमनस्य फैल रहा है। जिसका परिणाम पहले करौली तत्पश्चात जोधपुर में सामने आया है। जाेधपुर शहर में साेमवार रात जालोरी गेट चैराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुन्द बिस्सा की प्रतिमा और उसके चारों ओर अराजक तत्वों द्वारा झंडे लगा दिये। इस दौरान अराजकतत्वों नेे पत्थरबाजी की, लाठी व डंडो से हमला किया। जिसमें आमजन सहित कई पुलिसकर्मी, पत्रकाराें को भी चोटे आई। ज्ञापन में लिखा कि जानकारी में यह भी सामने आया कि 03 मई की सुबह भी अराजक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर माहौल खराब करने का षडयंत्र रचा गया था।
कांग्रेस सरकार की इस तुष्टीकरण की
राजनीति एवं बिगडी़ काननू व्यवस्था के कारण प्रदेश में बहुसंख्यकों मेंं भय का माहौल
व्याप्त हुआ है। साथ ही प्रदेश की साख पूरे देश में धूमिल हुई है। ज्ञापन में राज्यपाल
से उक्त घटनाओं की निष्पक्ष जाचं करवाने एवं स्वयं द्वारा संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार
को आवश्यक दिशा-निर्देश देने तथा उक्त घटनाओं में लिप्त अराजक तत्वाें के विरूद्ध
कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा मंडल महामंत्री
रवि पालीवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश पालीवाल भाजयुमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल
पालीवाल, जिला सह कोषाध्यक्ष सुरेश खत्री, शिव सोनी, रवि पालीवाल, विजय कुमावत, मोती
पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, सुशील हिन्दू, सुरेश पालीवाल, हडमान दर्जी, दिनेश दर्जी,
मांगीलाल सैन, खींवसिंह, चंडीदान चारण, पुनित भुतड़ा, आसुलाल, दिनेश पालीवाल, रमेश
प्रजापत, राम पालीवाल, मनोज लोहिया आदि कई भाजपाई उपस्थित थे।