बाप न्यूज | रिण गांव में दूसरा दशक के तत्वावधान में विकास युवा मंच का तीन दिवसीय गैरआवासीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयेाजित हुआ। प्रशिक्षण मे...
प्रशिक्षण में सहजता की गतिधिवियों के साथ विकास युवा मंच के किये गए कार्यो के बारे में बताया गया। इसके अलावा युवा मंच के साथियों द्वारा तैयार की गई भित्ती पत्रिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद स्वस्थ्य मां अभियान के तहत किशोरी बालिका एवं महिला स्वास्थ्य के बारे में प्रश्नावली को हल करवाया गया। साथ ही किशारों काे वित्तिय साक्षरता के बारे में समझ बनाने का प्रयास किया गया। जिसमें उन्हे बैंक के बचत खाते के बारे में जानकारी दी गई। परिवार में बजट के बारे मंे चर्चा की करते हुए बताया गया कि हमें घर में मािसक बचत करनी चाहिए, जो हमारे बूरे वक्त मतें काम आ सके। प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण एवं पोषण पर जानकारी दी गई। युवा मंच के सदस्यों से कहा गया कि उनको घर घर जाकर महिलाओं को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का प्रचार प्रसार करना है। प्रशिक्षण में हीरालाल, लक्ष्मण, प्रकाश, भीमराज, राजेंद्र, राकेश, प्रभुराम आदि ने भाग लिया।