बाप न्यूज | प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किये जा रहे है। इसको लेकर विभिन्न शिक्षक संघ सरकार से अपनी अलग अलग मांग उठाते आ...
बाप न्यूज | प्रदेश में तृतीय
श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किये जा रहे है। इसको लेकर विभिन्न शिक्षक संघ सरकार
से अपनी अलग अलग मांग उठाते आ रहे है। बावजूद इसके तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों
को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं देख अब शिक्षकों के विभिन्न संगठन एक मंच पर आ गए है। सोमवार
को बाप में इन्ही शिक्षकों के संगठन के राजस्थान शिक्षक संयुक्त मंच ने मुख्यमंत्री
के नाम का उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि अगस्त
2021 में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानातंरण के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए गए। जिनमें
लगभग राजस्थान में 85 हजार शिक्षकों के आदेवन प्राप्त हुए थे। प्रदेश भर के अध्यापक
पिछले 9 माह से स्थानातंरण सूची जारी होने का इंतजार कर रहे है। जबकि हाल ही में सरकार
ने शिक्षक भर्ती 2021 के लिए 15500 पदों पर लेवल -1 के लिए जिला आंवटन कर नियुक्ति
प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिससे तबादला सूची का इंतजार कर रहे शिक्षकों
के अधिकंाश जिलों में रिक्त पदों के भर जाने की आशंका है। जिससे शिक्षक समुदाय में
भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची शीघ्र जारी
करने की मांग करते हुए शिक्षक संयुक्त् मंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि 17 मई तक इस
संबध में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो 18 मई से शिक्षक संयुक्त मंच के बैनर तले प्रदेश
के सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी व सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों द्वारा जयपुर में
महारैली निकाली जाएगी। ज्ञापन सौंपते समय राजबाला, ज्योति, आरती, ब्रह्मानंद, बनवारीलाल,
जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, पंकज घोड़ेला, देवीदान चारण, राजकुमार, नितेश टाक, दुष्यंत
कटारिया, चंद्रपाल सिंह, कमल प्रताप, उमेश, जसपाल, मोहम्मद शरीफ, पृथ्वीराज, मोहम्मद
हफीज, सोमवरी, खेतुदान आदि उपस्थित थे।