Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जाम्बा ढाणी में पेयजल की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी

पंप चालक पर अवैध रूप से पानी बेचने का आरोप बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति में ग्राम कृष्ण कला नगर, गणेश नगर, मोती नगर, ठाकारिया नाडा, देवली...

पंप चालक पर अवैध रूप से पानी बेचने का आरोप

बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति में ग्राम कृष्ण कला नगर, गणेश नगर, मोती नगर, ठाकारिया नाडा, देवली जाल, विशनसर व अन्य गांव के सैकड़ो ग्रामीण जाम्बा ढाणी पानी की डिगी के पास दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। धरनार्थियों ने उपखंड अधिकारी तथा विभाग के आला अधिकारियों को पत्र देकर बताया कि पिछले लंबे समय से जानबूझ कर पानी की सप्लाई कर्मचारियों द्वारा नही की जा रही। पत्र में पम्प संचालक पर पैसे लेकर प्राइवेट टैंकरो को भराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने उनके हक का पानी दुसरो को बेचने पर कड़ी आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में वन्य जीवों व आवारा पशुओं के सामने विकट समस्या है। पानी की तलाश में इधर उधर घूमते वन्य कुतो के चंगुल में आ जाते है, जिससे उनकी मौत हो रही है। भीषण गर्मी में पानी की खपत बढ़ गई है। गरीब परिवार 1000 रुपये में एक ट्रैक्टर का टैंकर खरीद कर पानी पीकर अपनी व अपने पशुधन की प्यास बुझाने में सक्षम नही है। मजबूरी में उसे अपने जेवर गिरवी रख कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। आज दूसरे दिन धरने पर हेमाराम, बाबूराम, धन्नाराम, मोहनराम, मंगलाराम, करनाराम, धर्माराम, खींयाराम, मांगीलाल, पपुराम, मनोहर राम, मूलाराम, दुर्गादान, रामेश्वर, सहीराम, प्रकाश, वार्ड पंच मदन, हरसिंगाराम सहित सैकड़ो ग्रामीण बैठे।