बाप न्यूज़ | इस समय क्षेत्र के लगभग सभी छोटे तालाबो का पानी या ताे खत्म हो चुका या पैंदे में थोड़ा बहुत बचा है। वर्षा आने से पूर्व तालाबों क...
बाप न्यूज़ | इस समय क्षेत्र के लगभग सभी छोटे तालाबो का पानी या ताे खत्म हो चुका या पैंदे में थोड़ा बहुत बचा है। वर्षा आने से पूर्व तालाबों की साफ सफाई करवाना यंहा की परंपरा रही है। साथ ही खुदाई व पैंदे में जमा मिट्टी निकाल कर तालाब गहरे भी किये जाते है। इसी क्रम में क्षेत्र के ठाकरिया नाडा की मिट्टी निकालने का कार्य ग्रामीण विकास विज्ञान समिति पाबूपुरा द्वारा जन सहयोग के साथ किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी भूराराम देवासी ने कहा कि वर्षा जल को सहेजने के उदेश्य से जाम्बा ठाकर ने ये तालाब खुदाया था, उस समय भंयकर अकाल था। इस नाडे का पानी आसपास के लोगो को सुगमता से मिलता है। देवासी ने कहा कि पानी सहेज कर रखने में ही हमारी भलाई है। हमारे परम्परागत जल स्रोत तालाब, बावड़ियं, बेरो आदि का रख रखाव सही ढंग से नही होगा तो ये इनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इस दौरान ओमप्रकाश देवासी, ग्राविस कार्यकर्ता हरिसिंह, संतोष बिश्नोई, हीराराम, इमिलाल, बंसीलाल, सहीराम, जगदीश, दुर्गादान आदि उपस्थित थे।
टेपू में जन-सहयोग हो रही तलाब खुदाई -
पिछले लम्बे समय से टेपू के ग्रामीण लगातार जल संरक्षण के लिए जन सहयोग जुटा कर तलाबो की खुदाई तथा नये तलाबो का निर्माण कर रहे हैं। जिससे जमीन मे जल श्वोत बढेगा उसके साथ साथ मनुष्यो, मवेशियो तथा पक्षियों को मीठा जल प्राप्त होगा एंव प्रर्यावरण को बढावा मिलेगा। नखत सिंह भाटी सेवानिवृत्त बीएसएफ ने बताया कि गांव के लोगों का इस कार्य के लिए भरपुर जन-सहयोग मिल रहा है। जन-सहयोग के कारण कई संस्थाओ ने भी जल-संरक्षण को आगे बढाने के लिए सहयोग शुरू किया है। इससे प्रभावित होकर राजस्व ग्राम दुर्गाणी, ग्राम पंचायत धोलिया, ग्राम पंचायत सिहड़ा मे भी भारी जन-सहयोग तथा ग्राविस संस्था के तत्वावधान मे जल संरक्षण की मिशाल जगी है। इस कार्य मे सेवानिवृत्त सूबेदार त्रिलोक सिंह, सेवानिवृत्त कैप्टन दुर्जन सिंह, सैनिक गजेसिंह, संरपच प्रवीण सिंह, पूर्व उप सरपंच भंवर सिंह, दिलीप सिंह, सवाई सिंह, डाॅ. प्रताप सिंह, भानुसिंह, करन सिंह, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अधिवक्ता रतन सिंह धौलिया, मनोहर सिंह, भाखर सिंह के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है।