बाप न्यूज | भारत विकास परिषद बाप शाखा द्वारा गर्मी के मौसम में बाप के सुथार नाडा, आईदान नाडा, भैया नाडा व गूंगेत मगरा खेळी में वन्य जीवों ...
बाप न्यूज | भारत विकास परिषद बाप शाखा द्वारा गर्मी के मौसम में बाप के सुथार नाडा, आईदान नाडा, भैया नाडा व गूंगेत मगरा खेळी में वन्य जीवों व निराश्रित गौवंश के लिए सबके कंठ तर अभियान के तहत भामाशाहों के सहयोग से पानी के टेंकर डलवाये जा रहे है। बाप शाखा सचिव बुधराम सियाग ने बताया कि होली के दुसरे दिन से पेयजल टेंकर सेवा शुरू कर दी थी। प्रतिदिन 200 से अधिक गोवंश व वन्यजीव हिरन, नीलगाय, मोर, चिड़ी, कबूतर सहित अन्य पशु पक्षी लाभान्वित हो रहे है। सियाग ने बताया कि प्रवासी बंधुओ का इस अभियान में विशेष सहयोग रह रहा है। इस समय तीन तालाबों व एक पशु, खेळी में टेंकर से जलापूर्ति हो रही है।सियाग ने बताया अबतक 85 टेंकर पानी डालवाया गया है। यह अभियान सेवा वर्षा होने तक भामाशाहों के सहयोग से जारी रहेगा। उन्होने सभी भामाशाहों का परिषद परिवार की तरफ से साधुवाद प्रकट कर ऐसे सेवा के कार्यो में सहयोग की अपेक्षा की है।
सहयोग के लिए बढाये हाथ -
सियाग ने बताया दानदाता निरन्तर सहयोग कर रहे है लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में जलसेवा में सहयोग कर रहे है। आगामी दिनों में स्मृति वन विकसित किये जायेंगे। जिसमे परिवार में खुशी, गम व हर मौके की स्मृति में पोधे लगाए जाएंगे। उनकी सार संभाल की जाएगी ताकि पेड़ो से हरियाली बढ़कर खुशहाली फैले।
सबके कंठ तर अभियान की हुई प्रशंसा
सियाग ने बताया की परिषद की अनूठी पहल की सर्वत्र भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। बाप सरपंच लीला देवी जगदीश पालीवाल, पूर्व वार्डपंच पपु राम सुथार, प्रवासी कमल भैया, श्याम भूतड़ा, व्यवसायी बहादुरसिंह, ठेकेदार संतोष माली कहते है कि जंगलों में गर्मी के समय तालाबो का पानी सूखने के बाद वन्य जीवों व गोवंश को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। कई बार वन्यजीव पानी की तलाश में शहर की तरफ आते जिन्हें श्वान अपना शिकार बना लेते। यह अभियान वन्य जीवों व गोवंश के लिए जीवनदान साबित हो रहा है। इस सेवा से वन्यजीवों का संकट कम हुआ है।इस कार्य मे कोषाध्यक्ष भंवर लाल दवे, बाप शाखा सलाहकार अखेराज खत्री सहयोग कर रहे है।