महाविद्यालय
महाविद्यालय |
बाप न्यूज | राजकीय महाविद्यालय
बाप के स्नातक (कला वर्ग ) के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं गुरूवार 19 मई से शुरू हो
रही है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार मोदी ने बताया कि परीक्षाएं राजकीय
उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाप में होगी। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं प्रातः काल
7 से 10 बजे तक तथा स्नातक प्रथम व द्वितीय
वर्ष की परीक्षाएं सायंकाल 3 से 6 बजे तक होगी। परीक्षार्थी अपना कोई एक मूल फोटो पहचान
पत्र अपने साथ अवश्य रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर दिखाया जा सके। परीक्षार्थियों को
प्रवेश पत्र, पेन एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा अन्य सामग्री जैसे पेन के पाउच,
पर्स, मोबाईल आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा प्रारंभ
होने से 30 मिनट पहले और अन्य दिनों में परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले परीक्षा
भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्राचार्य डॉ. मोदी ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने
प्रवेश पत्र ई-मित्र से आवेदन फॉर्म संख्या की सहायता से डाउनलोड करें। विद्यार्थी
अपने प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें। जिन विद्यार्थियों
ने महाविद्यालय के पुस्तकालय की पुस्तकें अभी तक जमा नहीं करवाई है, वे सभी पुस्तकें
जमा करावें। यदि कोई परीक्षार्थी नकल करने
की कोशिश करते हुए या दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते पाया गया तो उसके खिलाफ
पुलिस कार्यवाही की जाएगी।