बाप न्यूज | सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई मामलों का आपसी सहम...
बाप न्यूज | सिविल न्यायाधीश
एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन
में कई मामलों का आपसी सहमति से राजीनामा करवाकर प्रकरण निस्तारण किए गए। लोक अदालत
में एक 5 वर्ष पुराने मारपीट मामले का भी राजीनाम करवा आपसी सौहार्द व प्रेम कायम किया।
लोक अदालत में राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए बैंच का गठन किया गया। शेखासर निवासी
मलुको पत्नी जुसुब खां ने 2017 में हीराराम मेघवाल के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज
करवाया था। लोक अदालत में बैंच के समक्ष अधिवक्ता विजय तंवर व परिवादी की तरफ से मदनसिंह
भाटी की आपसी समझाइस से पांच वर्ष पुराने मारपीट के इस मुकदमें में लोक अदालत की भावना
से राजीनाम हो गया। इसी प्रकार एक प्रकरण सरकार बनाम माधोसिंह 6/2020 में पीड़ित गोपाल
व रिषभ व अभियुक्त माधोसिंह, ओमसिंह ने लोक अदालत की भावना से राजीनामा होना जाहिर
किया। प्रकरण 2020 से बेंच के समक्ष लंबित था। पक्षकारान के मध्य बेंच द्वारा समझाइस
वार्ता करने पर दोनो पक्षों ने लोक अदालत की भावना से वाद का निपटारा करने की सहमति
दे दी। जिस पर बेंच द्वारा राजीनामा तस्दीक किया गया। लोक अदालत में इसी प्रकार सिविल
न्यायाधीश एवं न्याायिक मजिस्ट्रेट बाप द्वारा सफलतापूर्वक न्यायालय में पुराने लंबित
प्रकरणों को मिलाकर 65 प्रकरणों तथा राजस्व के 193 प्रकरणों का पक्षकारान को समझाइस
कर राजीनामा निस्तारण किया गया। लोेक अदालत में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट
बाप लोकेश पड़िहार, एसडीएम हरिसिंह देवल, अधिवक्ता मदनसिंह, स्टेनो मदन सुथार, लिपिक
हुकुमसिंह, मनोहरराम जांगू, प्रोसेस सर्वर, अधिवक्ता विजय तंवर, राजेंद्रसिंह सोंलकी,
मोहम्मद रफीक आदि उपस्थित थे।