Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

तालाब से जलीय घास निकालने का कार्य जारी

बाप न्यूज   |  कस्बे के मेघराजसर तालाब से जलीय घास निकालने का कार्य सरपंच लीलादेवी पालीवाल की अगुवाई में शनिवार को भी जारी रहा। सरपंच पालीवा...


बाप न्यूज  | कस्बे के मेघराजसर तालाब से जलीय घास निकालने का कार्य सरपंच लीलादेवी पालीवाल की अगुवाई में शनिवार को भी जारी रहा। सरपंच पालीवाल स्वयं पानी में उतर कर अन्य महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हाथो से जलीय घास बाहर निकालने जुटी रही। सरपंच पालीवाल ने कहा कि गांव के तालाब, नाडी व नाडिया मानव जीवन का आधार हैं। इनमें बरसाती जल संचयन होता है। इससे गांव का जल स्तर बेहतर रहता है। इसके संरक्षण के लिए हरेक व्यक्ति में जागरूकता होनी चाहिए। सरपंच पालीवाल ने शुक्रवार को तालाब के लिए श्रमदान करने की अपील की थी। शनिवार को 150 से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने तालाब के पानी से जलीय घास बाहर निकाली। इस कार्य में उन्नति विकास शिक्षण संगठन बाप से पुर्णराम व जल सहेली ग्रुप आदि भी जुड़े।