Page Nav

HIDE
Sunday, April 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

विश्व मई मजदूर दिवस पर टेकरा में मेडिकल शिविर लगाया

सौर्य ऊर्जा कंपनी द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र में लगाया शिविर बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबा...

सौर्य ऊर्जा कंपनी द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र में लगाया शिविर

बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष मेडिकल शिविर के साथ मजदूरों को उनके अधिकारों व उनके स्वास्थ्य जांच के लिए पेम्पलेट, बैनर एलईडी टीवी के माध्यम से शॉर्ट मूवी दिखा कर जागरूक किया। शिविर में महिला चिकित्सक द्वारा 62 मरीजो को स्वास्थ्य परामर्श के साथ जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण की गई। मेडिकल शिविर में 3 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। निःशुल्क बीपी शुगर के साथ हिमोग्लोबिन की जांच भी की गई। वॉकहार्ड फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार ने बताया कि टेकरा में सरपंच के विशेष आग्रह पर यह शिविर लगाया गया। इस दौरान सरपंच सहित एएनएम मंजूरिका डीन, रोजगार सहायक ईश्वर सिंह, वॉकहार्ड फाउंडेशन प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. गीता, नर्सिंग स्टाफ सुषमा व आशा, मोबिलाइजर अशोक कुमार दैया व नखताराम के साथ चालक मूलचंद ग्रामीण रामसिंह, ईश्वरसिंह, समु खान भुट्टा, वार्ड पंच अखे मोहमद, पूर्व वार्ड पंच ओमसिंह, मुमताज ई मित्र मौजूद थे।